सोमवार, 30 दिसंबर 2013

Bye Bye 2013- Welcome 2014

मेरी  हाल की संगीत प्रस्तुति 

इस समय रात्रि के 3 बज चुके हैं तो मैं जयादा लम्बा नहीं खीचूंगा   बस वर्ष के इस अंतिम दिवस कि वेला पर जाते हुए वर्ष को अपना सलाम व् आने वाले 2014 को स्वागत करता हूँ । अपने सभी मित्रों व हितैषियों को नव वर्ष बहुत शुभ होगा ऐसी मेरी शुभेच्छा है । 

इसी महीने की 28 तारीख़ को मैने स्वयं कि लिखी कविता को लयबद्ध करने के उपरांत उसे अपनी आवाज़ व साज़ के साथ रिकॉर्डिंग करके तथा कुछ मिक्सिंग वगैहरा का प्रयोग करते हुए एक 100 प्रतिशत  कंटेंट यू ट्यूब पर अपलोड किया है जिसका लिंक नीचे लिखा है :


यदि पाठकगण इसको सुन कर अपने फ्रैंक टिपण्णी देंगे तो मुझे हर्ष होगा व मुझे आगे सुधार लाने 
व कार्य की प्रेरणा भी मिलेगी । 

शुभ -रात्रि !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें