लो फ़िर से मैं शुरु हुआ : 6 दिसम्बर 2013
पाठक इस शीर्षक से फौरन समझ जायेंगे कि ऐसा मैनें क्यूँकर लिखा जब उन्हें पता चलेगा कि मेरा लैपटॉप पुनः ठीक से चालू हो चला है । इसके अतिरिक्त रिलाइन्स का इंटरनेट डोंगल भी सही स्पीड पर काम करने लगा है । पिछले महिनों से शुरू हुई किसी अनजानी वज़ह या वायरस ने अंततः लैपटॉप की हार्डडिस्क को क्रैश कर दिया था और मुझे नई डिस्क खरीदने पर विवश होना पड़ा ।
अब उम्मीद है कि कुछ ठीक ठाक मामला चलता रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें