बुधवार, 22 मई 2013

The font problem on my page

  मेरी आपकी बातचीत में टाइपिंग फोंट्स की अड़चन                                   23 मई 2013


मैंने ये ब्लाग हिंदी भाषा में लिखना प्रारंभ किया तो है ,पर अब तक में दूसरी फाईल पर हिंदी में टाईप करने के बाद उसे यंहां पेस्ट कर रहा था ,परंतु ऐसा लग रहा है कि पढने वालों के ब्राऊसर पर मेरे दवारा लिखे शब्द हिंदी फोंट पर नहीं बल्कि अंग्रेज़ी के फोंट पर ही दिखते हैं और उसको कुछ समझ नहीं आता | ये बात मुझे तब से समझ आई जब मैंने अपना ब्लॉग किसी और के कंप्यूटर पर जाकर पढ़ा | इससे ज़ाहिर है की मेरी बात हिंदी भाषी पाठकों तक पहुँच ही नहीं रही थी । अब जाकर मुझे समझ आया की यह किस तरह करें की पाठकों को हिंदी में ही मेरा ब्लॉग पढ़ने को मिले । 

चूँकि मुझे इंग्लिश टाइपिंग के साथ साथ हिंदी में सीधा ही टाइप करने का अभ्यास है तो उतनी मुश्किल नहीं थी ,बस गति धीमी रहती थी । पर ब्लॉगर पर रोमन में टाइप करते हुए इसका हिंदीकरण करने वाली सुविधा ने ये झंझट भी दूर कर दिय । 

ये पोस्ट मैं मात्र हिंदी फोंटों का सही प्रदर्शन देखने के लिए कर रहा हूँ । आशा है की पाठक इस पोस्ट के उद्येश को समझते हुए अगले पोस्ट तक के लिये क्षमा करेंगे । 

शुभ -रात्रि  !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें