गुरुवार, 5 सितंबर 2013

कई दिनों बाद  फिर से 


पिछले  कई हफ़्तों से कोशिश चल रही थी के किसी तरह मेरे इस हिंदी ब्लॉग में चल रही फोंट्स की समस्या किसी तरह सुलझ जाये और पिछले शुरूआती पोस्ट्स में फोंट्स के साइज़ टाइप बैकग्राउंड रंग आदि में आई गड़बड़ी को दुरुस्त कर पाऊं । पर ये एक लम्बी प्रक्रिया है और समय काफ़ी लगता है । घंटों की मेहनत के बाद कुछ लाइन्स ही सही से लिख सका हूँ पर फ़िर भी ये कार्य संतोषजनक नहीं हुआ । समझ नहीं आता कि ब्लागस्पाट पर हिंदी में सीधे टाइप करके लिख सकने की सुविधा इंग्लिश की तरह क्यूँकर नहीं संभव है । पिछले कई पोस्ट्स अब भी फोंट्स प्रॉब्लम से ग्रसित रहने की वजह से हर किसी ब्राउज़र पर पढ़े नहीं जा सकेंगे इसका अफसोस है ।