प्रयास जून २7 , २013 ( ११ रात्री )
पिछले कई हफ्तों से में इन्टरनेट माध्यम से जुड़ नहीं पा रहा हूँ । इसका मुख्य कारण मेरे लैपटॉप का खराब पड़ जाना है । ऐसा लगता है कि ये खराबी नेट से मिले किसी अनजान वायरस की देन है । फिलहाल जो थोड़ा बहुत बामुश्किल कर पा रहा हूँ वो किसी और के लैपटॉप को मांग कर काम निकाल रहां हूँ । तिस पर एयरटेल का ये ३ जी कनेक्शन दुखी करे हुए है जो की १ जी से भी कम की स्पीड दे रहा है । समझ नहीं आता कि ये अपने साथ ही हो रहा है या कि और यूज़र्स भी इस से परेशान हैं ।अपने पिछले पोस्ट में मैंने ब्लॉगर द्वारा हिन्दीकरण व फोन्ट समस्या का जिक्र इस उद्येश से किया था कि जहाँ एक तरफ पढने वाले समझ सकेंगे कि ये सब टेक्नोलॉजी की वजह से है , वहीँ दूसरी उम्मीद थी कि यदि भूले-भटके ब्लॉगर चलाने वाले इसे पढ़ें तो आवश्यक सुधार कर लेवें ।
इन सब वजहो से बहुत दिक्कतें पेश आ रहीं हैं जिससे हिंदी ब्लॉग्गिंग में वो मज़ा व सुविधा नहीं मिल रही है जो की मेरे दो इंग्लिश ब्लोग्स में फिलहाल मिल रहा है ।
खेर !